Overview of the Samiti
सनातन संस्कृति उत्थान समिति पिछले ७-८ वर्षों से घाड व अन्य क्षेत्रों में संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य कर रही है ,
जिसमे शाकंभरी देवी में नवरात्रि के समय यात्रियों के लिए सेवा शिविर और रात्रि विश्राम से लेकर खाने पीने की सब व्यवस्था करती रही है ,
साथ ही समिति के अन्तर्गत
पर्यावरण संरक्षण के लिए तथा उसके संवर्धन के लिये नीम, पीपल, वट इत्यादि वृक्ष लगाये जाते है साथ ही उसके बड़े होने तक पूरी तरह से देख भाल की जाती है ।
क्षेत्र में सामाजिक अभियान , उनके उत्थान के लिए समय समय पर सभी को जागरूक करती रहती है ।
जैसा कि नाम में ही संस्कृति उत्थान है
उसी के अनुरूप
एक गुरुकुल भी संचालित हो रहा है
जो पूर्णत: निःशुल्क है
जल्द ही गुरुकुल के आवासीय परिसर के निर्माण का कार्य शाकंभरी देवी परिक्षेत्र में प्रारंभ किया जा रहा है ।
“शिविर”
समिति के सदस्य व कुछ अन्य गणमान्य निस्वार्थ भाव से समय समय पर होने वाले शिविर, सेवा कार्य,वृक्षारोपण,आकस्मिक बचाव इत्यादि सामाजिक कार्य निरंतर कर रहे है ।
तथा हमारी समिति के अन्तर्गत गरीब व पिछड़े समाज , गाँव , तथा ऐसे वंचित लोगो के लिये
राम कथा , देवी भागवत , यज्ञ , तथा सभी कार्यक्रम विद्वान ब्राह्मण द्वारा निःशुल्क किए जाते है जो की पूज्य प्रपन्नाचार्य जी के मार्गदर्शन में होते है ।
यदि आप हमारी संस्था में शारीरिक या आर्थिक रूप से सहयोग करना चाहते है तो हमसे संपर्क कर सकते है ।